Because we are human beings..
By ASUDA
जब भी ऐसे बच्चो के बीच मे जाने का अवसर मिलता है तो कहीं न कहीं दिल को ऐसी अनुभूति होती है मानो भगवान का सारा आशीर्वाद मिल गया हो।हमें पहुँचने का अवसर प्राप्त हुआ अभिषेक शुरुआत जी द्वारा चलाये जा रहे एक संस्थान में,जहाँ गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती हैइस कार्य के लिए अभिषेक शुरुआत जी को बहुत बहुत बधाई और भविष्य के लिए उनको ढेरों शुभकामनाएंबच्चो की मांगों को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देने वाले अमित श्रीवास्तव जी का भी हम आभार व्यक्त करते हैंईश्वर करे कि आप सभी यूँ ही सद्कर्म करते रहें और मानवता के सच्चे मूर्ति के रूप में कार्य करते रहें